ओट: औट: धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर के आमरण अनशन पर भाजपा नेता ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने क्या कहा
Aut, Mandi | Sep 14, 2025 धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर द्वारा ज़ारी आमरण अनशन पर भाजपा नेता ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने कहा कि आपका अनशन सही है आप NHAI के खिलाफ अनशन पर बैठे है लेकिन जो आपकी सरकार और मुख्यमंत्री का कार्य है उसको क्यों नही कर रहे हो। उसको भी करो और लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए।