सोनो: चकाई में पसंदीदा प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर दबंगों ने नल-जल में लगाया ताला
Sono, Jamui | Nov 9, 2025 चकाई प्रखंड के ठाड़ी पंचायत के पिपराटाड़ टोला में पसंदीदा प्रत्याशी को वोट नहीं देने की आशंका पर समर्थकों ने नल-जल यूनिट में ताला लगा दिया। इससे महादलित बस्ती के करीब 30 घरों में दो दिनों से पानी की भारी किल्लत है। ग्रामीण नदी का पानी पीने को मजबूर हैं। रविवार को दो बजे जानकारी मिलने पर प्रखंड प्रशासन व पीएचइडी विभाग सक्रिय हुआ। जेई कुमार जय ने बताया कि मामले