बैहर: ग्राम जल्दी ढांड में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध चिरान के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
गत रात्रि वन परिक्षेत्र बैहर के अंतर्गत ग्राम जल्दीडांड में रात्रिकालीन गश्ती के दौरान वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से लकड़ी (चिरान) परिवहन करते हुए चार व्यक्तियों को पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के नाम घनश्याम पिता पदम सिंह, रामकिशोर पिता कुंवर सिंह, दुलेश मरकाम पिता सोहबल सिंह तथा नमन पुराराम पिता घनश्याम, सभी न