बैहर: कान्हा बफर जोन में लैंटाना सफाई कार्य पर अनियमितता के आरोप से ग्रामीणों में नाराज़गी
कान्हा बफर जोन के खापा परिक्षेत्र के सरेखा और काश्मीरी बिट में लैंटाना उन्मूलन कार्य में गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों ने मंगलवार लगभग शाम 3 बजे बताया है कि करीब 22–25 हेक्टेयर में लैंटाना सफाई कराई गई, जिसका प्रस्ताव 2 लाख 50 हजार रुपये का था, लेकिन बीटगार्ड ने मजदूरों को गुमराह कर काम को मात्र 80 हजार रुपये में ठेके पर करवा लिया। आरोप ह