लक्सर: लक्सर में भाजपा नेता की प्रेस वार्ता, आरोप- लक्सर में विकास नहीं हुआ, खोली पोल
लक्सर में भाजपा नेता प्रमोद खारी ने बृहस्पतिवार शाम 4:00 बजे गोदावरी होटल में प्रेस वार्ता कर खोली विकास की पोल लक्सर विधानसभा 15 सालों से विकास को तरस रहीं हैं.. किसी जनप्रतिनिधि ने लक्सर के विकास पर ध्यान नहीं दिया...उन्होंने कहा यहां की जनता के साथ किए गए सौतेले व्यावहार को वे बर्दास्त नहीं करेंगे... उन्होंने कहा कि अब लक्सर से चमकने का वक्त आ गया है....