बालाघाट: जिले में नक्सली हिंसा में शहीद जवानों के परिवारों की पुलिस करेगी मदद, एसपी ऑफिस में सहायता सेल का गठन
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एसपी आदित्य मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सली हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिवारों की सहायता के लिए एसपी कार्यालय में एक विशेष सहायता सेल का गठन किया गया है। यह सेल नक्सली सेल के अंतर्गत संचालित होगी और इसका उद्देश्य शहीद परिवारों की हर संभव मदद करना रहेगा। एसपी मिश्रा ने बताया कि पुलिस विभाग शहीद के परिवारो की मदद करेंगी।