घुवारा चौकी क्षेत्र के बुदौर की रहने वाली उर्मिला विश्वकर्मा किराने की दुकान गांव में चलाती हैं। जहां पर समान उधार न देने पर एक शराबी के द्वारा घर में घुसकर बहू और सास के साथ मारपीट की गई और पुलिस ने उनकी एनसीआर की। जिसके बाद आज 6 जनवरी दोपहर 1:30 बजे एसपी ऑफिस में आवेदन दिया है।