भांडेर: विद्युत कार्यालय मेला ग्राउंड में समाधान योजना शिविर आयोजित, 85 उपभोक्ताओं से ₹22.14 लाख वसूले गए
Bhander, Datia | Nov 28, 2025 विद्युत कार्यालय मेला ग्राउंड में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक समाधान योजना के तहत शिविर आयोजित किया गया। शिविर में समाधान योजना की छूट, पूर्व चेकिंग में दर्ज प्रकरण, धारा 135/126 के तहत लोक अदालत में मिलने वाली राहत तथा विद्युत बिल से जुड़ी समस्याओं का निवारण किया गया। एई किशन अहिरवार ने बताया कि 85 उपभोक्ताओं ने शिविर का लाभ लिया।