भांडेर अनुभाग के ग्राम मवई में रुपये के लेनदेन के विवाद पर 05 लोगों ने मिलकर 03 की मारपीट कर जातिगत गालियां देकर अपमानित किया। जिसको लेकर दुरसड़ा पुलिस ने 05 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। वहीं घायलों को सोमवार दोपहर 03 बजे मेडीकल के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार फरियादी घंटी उर्फ मानसिंह अहिरवार ने माखन यादव से 1800 रुपये उधार लिए थे।