बोडला: बोड़ला चिल्फी धवईपानी मार्ग में होटल ढाबों पर जांच में अवैध लकड़ी जप्त, तीन प्रकरण दर्ज किए गए
वन विभाग, वनमण्डल कवर्धा द्वारा बोड़ला–चिल्फी–धवईपानी मार्ग में सड़क किनारे स्थित होटल एवं ढाबों में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ ढाबा संचालकों द्वारा अवैध लकड़ी का उपयोग किए जाना पाए जाने पर उनके विरुद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया एवं लकड़ी जप्त की गई। अन्य ढाबों में गिरी-पड़ी सूखी एवं बिक्री-अयोग्य लकड़ियों का ही उपयोग पाया गया। वनमण्डल कवर्धा के