भीटी: आशाओं के भुगतान में विलंब पर खफा डीएम ने जिला लेखा प्रबंधक का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
डीएम अनुपम शुक्ला ने बुधवार रात करीब 8 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाने के कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए।आशाओं के भुगतान में विलंब पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने जिला लेखा प्रबंधक का वेतन रोकने का निर्देश दिया।