लालगंज: लालगंज पुलिस ने नाव से नदी पार कर खजाहाचक खजौली दियारा क्षेत्र के खरहुल में की छापेमारी
अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध लालगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाव के सहारे नदी पार कर ख़ज़ाहाचक खजौली दियारा क्षेत्र के खरहुल में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने करीब 30 हजार लीटर कच्चा जावा नष्ट किया तथा बिक्री के लिए तैयार 140 लीटर देशी शराब जब्त की। लालगंज थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शराब निर्माण एवं खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से