मनासा मंदसौर मार्ग पर शेषपुर फंटे के समीप शुक्रवार देर रात 8 बजे करीब बस की टक्कर से बाईक सवार व्यक्ति घनश्याम रावत निवासी सुंडी गंभीर घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस की मदद से शासकीय अस्पताल मनासा लाया गया,प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बस चालक ने बाईक सवार को बचाने का प्रयास किया लेकिन पिछला हिस्सा टकराते हुए निकल गया ।