कोलायत: कोलायत के कपिल सरोवर परिसर में छठ पर्व पर डूबते सूर्य को दिया अर्घ, गूँजे भक्ति के गीत
कोलायत के कपिल मुनि सरोवर पर सोमवार शाम छठ माता की पूजा के तहत व्रती महिलाओं ने ढलते सूर्य को अर्घ अर्पित किया। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाएं सिर पर डाला रखकर नंगे पांव सरोवर तक पहुंचीं और जल में खड़े होकर सूर्य देव तथा छठी मइया की आराधना की।पूजन के दौरान व्रतियों ने ठेकुआ, गुंजिया और मौसमी फलों का प्रसाद चढ़ाया। घाटों पर भक्ति गीतों की गूंज देखी गईं।