बांसी: गांव-गांव और घर-घर पहुंच रही बांसी कोतवाली पुलिस, महिलाओं को योजनाओं की जानकारी देकर कर रही है जागरूक
मिशन शक्ति अभियान के तहत बांसी कोतवाली पुलिस गांव-गांव और घर-घर पहुंच रही है तथा सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान को लेकर चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा जा रहा है। बुधवार अपरान्ह लगभग 2 बजे बांसी कोतवाली पुलिस एसआई चतुर्भुज यादव की टीम ने ग्राम पुरबोला और माधव तिराहा पर पहुंचकर महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।