मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट स्थित NDA कार्यालय में हरलाखी विधानसभा के NDA सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हरलाखी विधानसभा से NDA कि जीत पर काफी खुशी व्यक्त करते हुए जीत का जश्न मनाया। तथा NDA कार्यकर्ताओं को जीत पर सम्मानित किया गया।