मऊ: भरतकूप के कोलौंहा निवासी ग्रामीण रशिन बांध में डूबी जमीन के मुआवजे की मांग करते हुए कर्वी तहसील पहुंचे
Mau, Chitrakoot | Sep 26, 2025 भरतकूप के ग्रा मपंचायत भगवतपुर कोलौंहा निवासी ग्रामीण रशिन बांध में डूबी जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर आज शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे कर्वी तहसील पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी 10 बीघा जमीन रशिन बांध के पानी में डूबी है, जिसका मुआवजा आज तक उन्हें नहीं दिया गया। उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से मामले की शिकायत की है।