गाज़ियाबाद: साहिबाबाद पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष को नजरबंद किया, बागपत जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने का किया था आवाहन
ग़ाज़ियाबाद की साहिबाबाद पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी को उनके आवास पर नज़रबंद (हाउस अरेस्ट) कर लिया। दरअसल पिंकी चौधरी ने शनिवार को बागपत में हनुमान चालीसा पाठ करने का आवाहन किया था। इसी के मद्देनज़र प्रशासन ने एहतियातन यह कदम उठाया, ताकि किसी भी संभावित तनाव या कानून-व्यवस्था में बाधा की स्थिति से बचा जा सके।