मानिकपुर: चित्रकूट के रुखमा खुर्द में खेत की जोताई के समय दबंग ने अधेड़ को जमकर पीटा, पुलिस ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण
बीते सप्ताह अधेड़ कलावती नि0 रुखमा खुर्द को,उसके पारिवारिक जनों ने खेत मे जुताई करने पर हस्तक्षेप करते हुए गाली गलौज कर उसे जमीन में गिरा कर मारा है।कलावती के पुत्र के अनुसार विरोधी गिरधर ने उनकी मां के बाल पकड़ कर जमीन में गिराया व उसके ऊपर बैठ कर मारपीट की ब्लाउज भी फाड़ दिया ,पीड़ित की शिकायत पर पुलिस नेFIR दर्ज कर गुरुवार शाम 5 बजे स्वास्थ परीक्षण करवाया है।