अवंतिपुर बड़ोदिया: अवंतिपुर बड़ोदिया पुलिस को चोरी के मामलों में मिली सफलता, 6 आरोपी गिरफ्तार
शाजापुर पुलिस अधीक्षक *यशपाल सिंह राजपूत* के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *घनश्याम मालवीय* व एसडीओपी *निमेष देशमुख* के निर्देशन में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी *उनि. घनश्याम बैरागी* के नेतृत्व में विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई की।