फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में खाटू श्याम के जगराता में आ रहे कन्हैया मित्तल, भक्तों का पहुंचना हुआ शुरू, जगराता में दिल्ली से आया स्टेज
फर्रुखाबाद शहर के बढ़पुर में फतेहगढ़ रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में श्री खाटू श्याम का जगराता श्री श्याम कृपा सेवा समिति द्वारा 15 वा कराया जा रहा है। जगराता को लेकर वहां तैयारी चल रही है। दिल्ली से स्टेज आया है। श्याम मंदिर को सजाने का कार्य भी कार्यक्रम द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा मंच भी तैयार हो गया है। साउंड भी लगभग तैयार हो गए हैं। उसकी चेकिंग की..