मझौलिया: केंद्र संख्या 308 पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित, गर्भवती व किशोरियों को दिया स्वास्थ्य संदेश
मझौलिया से खबर है जहां आज 26 नवंबर बुधवार करीब दो बजे आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 308 पर एएनएम कुमारी सुदामा सिंह की देखरेख में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान किशोरियों व गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीके दिए गए। एएनएम सुदामा सिंह ने गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के महत्व, संतुलित पोषक आहार और मौजूदा मौसम में ठंड से बचाव की आवश्यक जानकारी दी।