सूरतगढ़: चक 1KSPM वृद्ध के मर्डर मामले में सिटी पुलिस ने 4 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, अब तक 9 लोग पकड़े जा चुके हैं
सूरतगढ़ क्षेत्र के चक 1KSPM स्थित खेत की ढाणी में सो रहे 60 वर्षीय वृद्ध सुल्तानराम कूकणा की हत्या के मामले मे सिटी पुलिस ने 4 और आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम कृष्ण, मेघराज, श्रवण और विक्रम है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना से रात को मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रकरण में पहले 3 उसके बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।