जवा: आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई में ₹1,72,900 की शराब ज़ब्त की, महुआ लहान नष्ट किया
Jawa, Rewa | Sep 27, 2025 चाकघाट आबकारी विभाग की टीम ने अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 172 900 की शराब को जप्त किया है एवं महुआ लहान को नष्ट किया है आपको बता दे बाबूपुर उसमें एवं अंजोरा सहित अन्य कई गांव में यह कार्यवाही हुई है यह कार्रवाई चाकघाट आबकारी इंस्पेक्टर अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई है बता दें कि यह कार्यवाही आज दिनांक27 सितंबर 2025 के शाम 4:00 बजे हुई है।