बालोद: मंडी सचिव ने प्रमोशन की खुशी में कार्यालय परिसर में कराई पार्टी, कार्यालीन समय में हुआ भोज, तस्वीरें वायरल
Balod, Balod | Nov 13, 2025 बालोद जिले के गंजपारा स्थित कृषि उपज मंडी में पदोन्नति की खुशी में सचिव संजीव वाहिले ने कार्यालय परिसर में ही कर्मचारियों को पार्टी दी। बुधवार को कार्यलायीन समय में मंडी परिसर में भोजन बनते और कर्मचारियों को खाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। बताया गया कि सचिव ने प्रमोशन मिलने पर स्टाफ की मांग पर यह दावत रखी थी।