पातेपुर: पातेपुर के शहवाजपुर गांव से एक्साइज और हरलोचनपुर पुलिस ने 1200 लीटर देशी शराब से भरी पिकअप वैन जब्त की, जांच जारी
पातेपुर के शहवाजपुर गांव से हरलोचनपुर थाना की पुलिस के सहयोग से एक्साइज पुलिस ने 1200 लीटर देशी शराब लोड पिकअप वैन को जब्त किया है। मंगलवार की शाम 5 बजे के करीब एक्साइज पुलिस महुआ से ही पीछा करना शुरू किया। जिसके बाद पुलिस दबिश बढ़ते देख वैन के चालक ने हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव में वैन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस धंधेबाजों की पहचान में जुटी है।