बरहट: आंजन नदी पुल पर स्वर्ण व्यवसायी से लूट कांड का सफल उद्वेदन, 45 लाख रुपए से अधिक नगद बरामद, पांच अभियुक्त हुए गिरफ्तार
मलयपुर थाना क्षेत्र के आंजन नदी पुल पर 9 जनवरी 2026 की रात स्वर्ण व्यवसायी से हुई ₹50 लाख की लूट का जमुई पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। यह जानकारी मंगलवार को 7 बजे के लगभग एसपी विश्वजीत दयाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। एसपी ने बताया कि आंजन पुल के पास बाइक सवार विक्रम कुमार सोनी से हथियार के बल पर नकदी से भरा बैकपैक लूटा गया था।