मसौली ग्राम पंचायत में स्थित एक तालाब की भूमि को लेकर नया विवाद सामने आया है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल सहित जिला और तहसील स्तर के अधिकारियों से लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों ने गुरुवार करीब 11 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मसौली ग्राम के गाटा संख्या में विधिवत खाताधारक के रूप में दर्ज हैं।