ईचागढ़: गौरंगकोचा स्थित पारगाना कार्यालय में आदिवासी समाज की हुई बैठक
ईचागढ़ के गौरंगकोचा स्थित पारगाना कार्यालय में शनिवार दोपहर 3 बजे पारगाना शिलू सारना टुडू की अध्यक्षता में आदिवासी समाज की बैठक हुई।बैठक में मुख्य मुद्दा वर्तमान में कुड़मी महतो समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल किए जाने की मांग और आंदोलनरत हैं।गैर-आदिवासियों को आदिवासी बनाने का प्रयास स्वीकार नहीं किया जाएगा।4 अक्टूबर को ईचागढ़ पारागाना कार्यालय।