किशनगंज: नाहरगढ में खेतों में घुसी सैकड़ों गायों ने किसानों की फसल को किया चौपट
जानकारी रविवार दोपहर 12 बजे मिली खेतों में घुसी सैकड़ो गाय किसानों की फसल हुई चौपट, बड़ी संख्या में गायों का खेत में घुसने से हुआ किसानों का नुकसान, खेतों मे नुकसान को देखकर पीड़ित किसानों का फूटा रोष, मौके पर पहुंचकर किसानों ने गायों को एक बाड़े मे बनाया बंदी, गायों को मुआवजा देने के बाद छोड़ने की जिद पर अड़े पीड़ित किसान, पीड़ित किसानों ने नाहरगढ़ थाना पुलिस को दी।