समस्तीपुर: सदर उत्पाद थाने में 29 मामलों में जब्त देसी और विदेशी शराब का किया गया नष्ट
समस्तीपुर सदर उत्पाद थाने के द्वारा शनिवार 4:30 बजे के आसपास प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी दी गई है कि 29 कांडों में जप्त 2366.9 लीटर विदेशी तथा 41 लीटर देसी शराब का मजिस्ट्रेट के निगरानी में विनष्टीकरण कराया गया है।