स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में फास्टफूड ठेले पर खूनी संघर्ष,पुलिस अधिकारी ने बुधवार सुबह 10 बजे बताया कि मंगलवार रात स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में एक फास्टफूड ठेले के पास गाली-गलौच से मना करने पर विवाद हिंसक हो गया। युवक ने साथियों को बुलाकर ठेले संचालक पर चाकू से हमला किया। आत्मरक्षा में संचालक ने भी वार किया। आरोपियों ने ठेला पलट दिया।