उज्जैन शहर: लोकमान्य तिलक विद्यालय में 69वीं शालेय प्रतियोगिता का समापन, मध्यप्रदेश ने राष्ट्रीय मलखंब स्पर्धा जीती
69वीं राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ने बालिका वर्ग की 14, 17 और 19 वर्ष की श्रेणियों के साथ-साथ बालक वर्ग की 19 वर्ष की श्रेणी में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 14 और 17 वर्ष की श्रेणियों में मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर रहा।महाराष्ट्र ने बालक वर्ग की 14 और 17 वर्ष की श्रेणियों में पहला