गोटेगांव: तीन भाइयों ने चाय पी रहे व्यक्ति को लोहे के पाइप से पीटा, अस्पताल में भर्ती
निरंजन वार्ड निवासी रवीं के साथ तीन भाइयों ने जातिगत शब्दो का प्रयोग कर उज़के साथ गाली गलौज कर लोहे के पाइप से मारपिट कर दी वही घायल ने बताया कि वह पराटकर अस्पताल के पास चाय पी रहा था उसी दौरान उसके साथ जातिगत सूचक शब्दो का प्रयोग किया गया लोहे के पाइप से तीन भाइयों ने मारपिट कर दी जिससे घायल हो गया वही 112 डायल की सहायता से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया