नगर नौसा: नशामुक्ति दिवस पर मध्य विद्यालय कछियावां के प्रांगण में हुए कई कार्यक्रम
नशामुक्ति दिवस पर मध्य विद्यालय कछियावां के प्रांगण में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए . बच्चों द्वारा नशा सेवन से होने वाले नुक़सान को लेकर आकर्षक पेंटिंग बनाई गई .वहीं संगोष्ठी के माध्यम से बच्चों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी गई . इस मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि नशा हर तरह के अपराध की जननी है .