बसना: चिमरकेल में 117 पैकेट अवैध धान किया गया जब्त
मंगलवार 25 नवम्बर 2025 दोपहर 12 बजे बसना में अवैध धान कारोबार पर कार्रवाई जारी रखते हुए मंडी प्रशासन की उड़न दस्ता टीम ने सोमवार को बसना अनुविभाग के ग्राम चिमरकेल में बड़ी कार्रवाई की। फुटकर व्यापारी ईश्वर पिता संतोष साव के गोदाम से बिना वैध दस्तावेज के संग्रहित 117 पैकेट धान जब्त किए गए।