बगोदर: वन विभाग की टीम ने खम्भरा ईको पार्क का किया निरीक्षण
बगोदर के खम्भरा ईको पार्क का मंगलवार की शाम पांच बजे हजारीबाग की वन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया।जिसमें पार्क में कमी को पूरा करने पर दिया गया।साथ ही ईको पार्क के समिति से वन विभाग की टीम ने विचार-विमर्श किया गया।इस दौरान वन विभाग के अधिकारी,अनिल अग्रवाल, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह,प्रभारी वनपाल आंसू पांडेय आदि शामिल थे।