ग्वालियर गिर्द: दशहरे पर गूंजी 400 साल पुरानी तोप, साधु-संतों ने किया अस्त्र-शस्त्र पूजन
ग्वालियर में दशहरे के मौके पर गंगादास जी की बड़ी शाला में साधु-संतों ने 1857 की क्रांति की याद ताज़ा की। यहां क्रांति में इस्तेमाल हुए अस्त्र-शस्त्र का पूजन किया गया और 400 साल पुरानी तोप से धमाका कर परंपरा निभाई गई।