परसौनी थाना कांड संख्या–58/25 से जुड़े हत्याकांड के फरार अभियुक्त जीवन मुखिया के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। माननीय न्यायालय के आदेश पर परसौनी थाना पुलिस बैंड-बाजे के साथ अभियुक्त के आवास पर पहुंची और इश्तिहार अधिपत्र को विधिवत रूप से चस्पा किया।