मानपुर: पनपथा रेंज से 2.5 हेक्टेयर वन भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया
Manpur, Umaria | Nov 3, 2025 उप वनमंडलाधिकारी पनपथा ने बताया कि वन परिक्षेत्र पनपथा बफर की बीट पिटौर के कक्ष क्रमांक पी एफ-623 में आरोपी दशरथ साहू निवासी पड़वार द्वारा ट्रैक्टर से जुताई की जाने की सूचना प्राप्त होने पर गठित टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण के प्रयास को विफल करते हुए 2.5 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराकर ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।