हिण्डोली: हिंडोली से बच्चे की मौत के बाद रैफर किया गया, वहीं बूंदी में पीड़िता को 10 घंटे तक बेड नहीं मिला
Hindoli, Bundi | Nov 28, 2025 स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने हिण्डोली चिकित्सालय में गुरुवार को गर्भवती महिला के गर्भ में नौ माह के बच्चे की जान ले ली। गर्भ में ही बच्चा मरने के बाद मां की जान को भी खतरा उत्पन्न हो गया। जिसके बाद मां की जान बचाने और मृत बच्चे को निकलवाने के लिये गुरुवार सुबह 10 बजे के लगभग हिंडोली क्षेत्र के हरणा निवासी महिला खुशबू भील पत्नी मुकेश भील को बूंदी मातृ एवं श