मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छतरवार गांव से जुड़ा है जहां मामूली विवाद के बाद गुस्से में आकर हीरा चौरसिया की पत्नी बीते दो दिनों पूर्व घर छोड़कर निकल गई इधर जब पुत्र सोनू और और पति हीरा चौरसिया अपने खेत से काम कर वापस लौटे तो देखा कि महिला घर पर नहीं है सोनू ने पकरीबरावां थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी मां की बरामदगी देर दोपहर 2 बजे गुहार लगाई है