लखीसराय: लखीसराय में पुलिस ने तीन जगहों से दो शराब तस्करों और तीन शराबियों को किया गिरफ्तार
उत्पाद थाना लखीसराय द्वारा बुधवार अपराह्न 4:38 बजे प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में 3 जगहों से 2 शराब तस्कर एवं 3 शराबी को गिरफ्तार किया गया. जयनगर बड़ी कवैया से 1 लीटर महुआ शराब के साथ इसी मोहल्ला के अजय कुमार को, किऊल स्टेशन से 15 लीटर विदेशी शराब के साथ मुंगेर जिला के अमारी निवासी अंकित शर्मा को गिरफ्तार किया गया. 3 शराबी भी गिरफ्तार हुए.