डूंगला: पालोद में बकरी चोर ने मालिक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, मालिक गंभीर रूप से घायल, जिला चिकित्सालय से उदयपुर किया रेफर
डूंगला क्षेत्र के वजीराबाद गांव में आधी रात को बकरी चोरी करने पहुंचे आरोपी ने बकरी मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार छिपाखेड़ा निवासी राधेश्याम बावरी बकरी चुराने आया था। बकरी मालिक लालूराम पिता नवला ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया और चोर को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी की धुलाई कर दी गई इससे वह गंभीर घायल होगया।