करौं: पथरोल व करौं में चार दिवसीय छठ पर्व नहाय-खाय के साथ शुरू, कल होगा खरना
Karon, Deoghar | Oct 25, 2025 चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ का शुभारंभ शनिवार को 'नहाय-खाय' के साथ हुआ। इस दौरान करौं और पथरोल क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की तैयारी अंतिम चरण में पहुँच गई है। वहीं, रविवार को 'खरना' के पूजन को लेकर छठ व्रतियों की तैयारियाँ भी पूरी होने को हैं।वही पथरोल सार्वजनिक छठ पूजा सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी आकर्षक और भव्य सजावट की गई है, जो चर्चा का केंद्र बनी है