उदयपुर धरमजयगढ़: चानमारी स्थित डबरी तालाब में युवक की लाश मिली, सिर और शरीर पर चोट के निशान, 2 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया
आपको बता दें कि चानमारी स्थित डबरी (तालाब) में युवक की लाश देखी गई। मृतक की पहचान डूगरूपारा का रहने वाला कैलाश सारथी 19 वर्ष के रूप में की गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।