कानपुर: विजयदशमी पर शिवाला में शमी वृक्ष का पूजन, भक्तों ने मांगी विजय और समृद्धि
विजयदशमी के शुभ अवसर पर गुरुवार सुबह 10 बजे शिवाला क्षेत्र में बड़ी संख्या में भक्तों ने शमी के वृक्ष का पूजन किया। शमी को विजय और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। भक्त अमित तिवारी ने बताया विजयदशमी के अवसर पर शमी के वृक्ष के पूजन का विशेष महत्व है।सालों से विजयदशमी के अवसर पर शमी के वृक्ष की पूजन की परंपरा चली आ रही है।ऐसा करने से विजय और समृद्धि मिलती है।