बिंदकी: गुनीर गांव में बिजली की झालर बिछाने के विवाद में हुई मारपीट, वीडियो हो रहा वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
फतेहपुर जनपद के थाना कल्यानपुर के गुनीर में बिजली की झालर बिछाने के विवाद में डंडे से जमकर मारपीट की गई। मारपीट करने का वीडियो किसी ने बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में बुधवार को दिन में करीब 11:00 बजे तक तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मंगलवार की रात का बताया जाता है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।