सूरजगढ़: सूरजगढ़ा प्रखंड में राजस्व महा अभियान के तहत दो शिविरों का आयोजन, 938 आवेदन हुए जमा
मंगलवार को सूरजगढ़ प्रखंड में 2 पंचायतो मोहम्मदपुर एवं कसवा में राजस्व महा अभियान के तहत शिविर का आयोजन हुआ. अपराह्न 5:15 बजे अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 938 आवेदन जमा लिया गया. मोहम्मदपुर पंचायत में सामुदायिक भवन काली स्थान रतनुपुर में शिविर में 273 तथा कसवा पंचायत में सरकारी बंगला में आयोजित शिविर में 665 आवेदन जमा लिया गया.