गलियाकोट: गलियाकोट शीतला तीर्थ पर शरद पूर्णिमा के अवसर पर गरबों की धूम मची, गरबा आयोजित
गलियाकोट शीतला तीर्थ पर मची गरबों की धूम चीतरी. गलियाकोट शीतला माता मंदिर में शरद पूर्णिमा पर माँ मित्र मण्डल के तत्वावधान में गरबा महोत्सव का आयोजन हुआ। शिव इवेंट के गायक जिग्नेश त्रिवेदी व हेतल भट्ट के गुजराती गरबा गीतों पर रंग बिरगी पोशाक में सजधज कर आई महिलाओं व युवाओं ने जमकर गरबा रास खेला। गुजराती व वागड़ संस्कृति से ओतप्रोत लोकप्रिय गरबा केसरियो रंग